मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर घर में ले जाकर दुष्कर्म के आरोपी बुजुर्ग को 48 घण्टो में धर दबोचा।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली रानीपुर पर वादिया नि0 भभूतावाला बाग शिवलोक रानीपुर हरिद्वार द्वारा तहरीर दी कि उनकी नाबालिग पोती उम्र 14 वर्ष घर से सामान लेने पडोस में परचून की दुकान पर गयी थी, जो काफी देर तक वापस नही आयी, जिस पर उनके द्वारा तलाश की गयी तो उपेन्द्र चौधरी (उम्र 74 वर्ष) पुत्र राम रुप चौधरी निवासी भभूतावाला बाग रानीपुर हरिद्वार की परचून की दुकान के अन्दर से उनकी पोती बाहर आयी, जिसने बताया कि अभियुक्त उपेन्द्र चौधरी ने उसके साथ गलत काम किया है, जिस पर बालिका के परिजनो द्वारा उक्त उपेन्द्र चौधरी से पूछताछ की तो अभि0 द्वारा उनके साथ बदतमीजी की गयी।
वादिया की तहरीर पर पुलिस द्वारा तत्काल मु0अ0सं0 499/24 धारा 64,65(1),131 बी0एन0एस0 3/4(2) पोक्सो एक्ट* का अभियोग पंजीकृत करवाया गया।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर अभियोग में नामजद अभि0 उपेन्द्र चौधरी पुत्र राम रुप चौधरी निवासी भभूतावाला बाग रानीपुर हरिद्वार की ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये आज अभि0 उपरोक्त को भभूतावाला बाग रानीपुर से गिरफ्तार करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
More Stories
स्वामी सत्यदेव परिव्राजक जी का स्मृति दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया।
‘वन नेशन वन आईडी’ पॉलिसी के तहत 10 लाख से अधिक छात्रों की बनी अपार आईडी
विभिन्न कार्यालयों में डीएम ने फिर की छापेमारी, 31 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस।