मनोज सैनी
मंगलौर। सोशल मीडिया पर रील बनाकर तमंचे पर ठुमके लगाने वालों पर हरिद्वार पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों को 2 तमंचों के साथ हिरासत किया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम विझौली निवासी की शादी समारोह मे 02 युवको द्वारा तमंचे के साथ ठुमके लगाये जानी की वीडियो वायरल हो रही थी। सोशल मीडिया पर तमंचे पर डिस्को वाला वीडियो अपलोड होने पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना या रिल बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए गए हैं।
इसी क्रम में 02 व्यक्तियों द्वारा शादी मे डीजे मे गाना बजाकर तमंचा लहराते हुऐ ठुमके लगाये जा रहे थे सोशल मीडिया पर तमंचा लहराकर वीडियो बनाकर प्रसारित की गई थी। उक्त क्रम में पुलिस टीम द्वारा 23 नवंबर को दो आरोपियों विवेक कुमार पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम विझौली थाना कोत0 मंगलौर हरिद्वार, सुमित कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी मौ0 खालसा थाना कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार को एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक-एक जिन्दा कारतूस के साथ पकडा गया।
भविष्य में यदि किसी व्यक्ति के द्वारा इस प्रकार का कृत्य किया जाता है तो उसके विरुद्ध भी कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी l

More Stories
प्रतिबंधित चाइनीज़/जानलेवा मांझे की रोकथाम हेतु ज्वालापुर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान।
गार्ड ऑफ ऑनर एवं अंतिम सलामी देते हुए राजकीय सम्मान के साथ फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट को दी अंतिम विदाई।
बीएचईएल राजभाषा उत्कृष्टता सम्मान योजना के अंतर्गत, हरिद्वार इकाई “प्रथम पुरस्कार” से सम्मानित।