
मनोज सैनी
रुड़की। हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर टाईटन कंपनी की नकली घड़ियों की बिक्री की सूचना पर औचक छापेमारी करते हुए दुकान से सोनाटा, फास्ट्रेक, टाईटन कंपनी की नकली घड़ियां बरामद की हैं। छापेमारी की आहट पाकर दुकानदार दुकान से रफूचक्कर हो गया। पुलिस ने कंपनी के कर्मचारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।
एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार टाईटन कंपनी के कर्मचारियो द्वारा 6 जून को कोतवाली गंग नहर क्षेत्रान्तर्गत टाईटन कंपनी की नकली घड़ियों की बिक्री के संबंध में दी गई सूचना पर कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा घड़ियों की बिक्री करने वाले दुकानों पर छापामारी की गई।
छापामारी में बीटीगंज क्षेत्र में सोनू टाइम सेंटर नामक दुकान पर पुलिस टीम के पहुंचने पर दुकान मालिक मौके से फरार हो गया। दुकान को चेक करने पर सोनाटा, फास्ट्रेक, टाईटन कंपनी की 4 पुलिंदे नकली घड़ियां बरामद हुई।
बरामदगी के आधार पर टाईटन कंपनी के कर्मचारियों द्वारा दी गई तहरीर पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 279/24 धारा 63,65 कॉपीराइट एक्ट बनाम परमजीत सिंह पंजीकृत किया गया। अन्य विधिक कार्रवाई जारी है।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।