Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

एसएसपी कार्यालय पर मौन सत्याग्रह के लिए जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रास्ते में रोका, कांग्रेसियों ने रास्ते में ही किया मौन सत्याग्रह।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। महानगर कांग्रेस, हरिद्वार के बैनर तले गोविंदपुरी में कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ मारपीट, निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमों में फंसाने के षडयंत्र के संदर्भ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रोशनाबाद में मौन सत्याग्रह के लिए जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया। जिसको लेकर पुलिस और कांग्रेसी नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई। कांग्रेसी प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह शातिपूर्ण तरीके से मौन सत्याग्रह करेंगे पर पुलिस कर्मियों ने उनकी एक नहीं सुनी। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने रास्ते में ही अपना मौन सत्याग्रह शुरू कर दिया।
मौन सत्याग्रह के बाद महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर ने कहा कि शांतिपूर्वक मौन सत्याग्रह के लिए जा रहे थे लेकिन रास्ते में रोका गया। किसी को अपनी बात रखने का भी अधिकार नहीं दिया जा रहा। पुलिस, सरकार और विधायक के दबाव में कार्य कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करने का दबाव बनाया जा रहा। महेश प्रताप राणा और वरुण बालियान ने कहा कि बीजेपी हिस्ट्रीशीटर के समर्थन में कोतवाली घेरती है और जो उनकी पार्टी में नहीं जाता उसके खिलाफ साजिश रचकर मुकदमे दर्ज करवाती है। शासन प्रशासन का दुरुपयोग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डराया जा रहा। मतदान के दिन भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई और पुलिस मूक दर्शक बनी सब देखती रही। इस प्रकार की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए नए नए हथकंडे अपनाए जा रहे। वोटर लिस्ट से लोगों के नाम हटाए जा रहे। इस अवसर पर एड. अरविन्द शर्मा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, विमल शर्मा, सेवादल शहर अध्यक्ष अश्वनी कौशिक, पार्षद महावीर वशिष्ठ, सुनील कुमार, हिमांशु गुप्ता, विवेक भूषण, सोहित सेठी, पार्षद प्रतिनिधि अकरम अंसारी, पूर्व पार्षद राजीव भार्गव, पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट, दीपक टंडन, लक्ष्य चौहान, समर्थ अग्रवाल, दिग्विजय सिंह, अमित चंचल, शुभम जोशी, जाशिद अंसारी, अनुज गौड़, सुनील सिंह, अज्जू खान, भूपेंद्र वशिष्ठ, बिजेंद्र कुमार आदि शामिल थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!