
मनोज सैनी
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा सार्वजनिक स्थानों व होटल/ढाबों में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में थाना सिडकुल पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर कार्रवाई की।
अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों, शराब की दुकानों व सड़क किनारे शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 24 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्रवाई करते हुए कुल ₹6000/- संयोजन शुल्क वसूल किया गया। सभी व्यक्तियों को भविष्य के लिए चेतावनी भी दी गई कि कोई भी सार्वजनिक स्थान पर न तो शराब पिलाएगा और न ही स्वयं पिएगा। पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 15 वाहनों को भी सीज़ किया गया। यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी
More Stories
कुंभ मेला-2027: मुख्य सचिव ने कुंभ मेला क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।
कांग्रेस ने मोदी सरकार द्वारा आपदा मद में 1200 करोड़ की धनराशि को बताया नाकाफी। कहा उत्तराखंड आपदा के प्रति संवेदनशील नहीं है मोदी।
कांग्रेस पार्षदों के जनहित के प्रस्तावों पर लोनिवि द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता। ज्ञापन सौंप दी चेतावनी।