मनोज सैनी
हरिद्वार। ब्लड बैंक हरिद्वार में संकल्प वैलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रविश भटीजा द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर में 48 लोगों की भागीदारी रही जिसमें से 35 यूनिट ब्लड दान किया गया। इस अवसर पर डाक्टर रविन्द्र चौहान ने कहा रक्त दान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती रक्त दान करने से हाई बीपी , हृदयाघात, ब्रेनहेमरेज होने का खतरा कम रहता है, कैंसर जैसे घातक रोगों के होने का खतरा कम रहता है, नए ब्लड सेल्स बनते हैं, लीवर स्वस्थ रहता है, रक्त में कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम होता है। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा धार्मिक व सामाजिक मान्यताओं की बात करें तो रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हैं। रक्तदाता का रक्त किसी जरूरत व बीमार व्यक्ति के जीवन बचाता है। इसलिए हमे समाज के लिए पनी ज़िम्मेदारी को समझना चाहिए। रक्त दान शिविर में 48 लोगों की भागीदारी रही जिसमें 35 यूनिट ब्लड रक्तदान किया। रक्त दान करने वालो में रविश भटीजा, अंकुश डोगरा, हरी ओम चौहान, एडवोकेट भारत तनेजा, सुरेंद्र भाटिया रविंद्र नेगी , विश्रांत शर्मा , नागेश तोमर , सुमित ठाकुर ,हितेश भटीजा, तरुण राजपूत, राहुल चौहान, विशाल झा, भूषण कुमार, कमल पाहवा, रवि ठाकुर, सुमित आहूजा, श्वेता सरीन, आयुष सरीन, आदित्य सिंह, कुलदीप , वरुण शर्मा, अभिषेक, नमन अग्रवाल, सागर, योगेश कुमार, महेंद्र शर्मा, हिमांशु चौहान, जगदीश कुमार आदि ने रक्तदान किया। इस अवसर पर महावीर चौहान, दिनेश लखेड़ा, विवेक राजपूत कपिल, कमलेश डबराल, दिनेश पुंडीर,पंकज,रजनी चौधरी, अक्लिम अंसारी , नरेन्द्र चौहान, वर्णिका चौधरी ,मनोज चमोली, बेबी सैनी शिव कुमार, हरी कश्यप, अनूप शर्मा, हेमंत शर्मा, ह्रदेश गौड़, विनोद शर्मा, वरुण कपूर, जावेद , मनोज जाटव, आशीष कुमार, उपस्थित रहें।

 
 
 
 
 
More Stories
नर्स से 20 हजार की रिश्वत के साथ विजिलेंस ने किया मेडिकल अफसर को रंगे हाथ गिरफ्तार।
जिलाधिकारी ने दिए सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रण करने के लिए तेज रफ्तार एवं ओवरलोडिंग पर सख्त कार्यवाही के निर्देश।
9 नवम्बर को उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में कांग्रेसजनों ने महिला चिकित्सालय में फल वितरित कर मरीजों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की।