Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

हरियाणा के 5 कांग्रेसी विधायक और सैकड़ों समर्थकों के साथ हरिद्वार पहुंचे सतपाल ब्रह्मचारी, आतिशबाजी, ढोल नगाड़ों और फूलमालाओं से जगह जगह हुआ भव्य स्वागत। सतपाल ब्रह्मचारी जी की जीत की खुशी झूमे कार्यकर्ता।

मनोज सैनी
हरिद्वार। सोनीपत हरियाणा सीट से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार सोनीपत क्षेत्र के पांचों विधायक गोहाना से जगबीर सिंह मलिक, बरोदा से इंदुराज नरवाल(भालू), खरखोदा से जयवीर बाल्मिकी, सोनीपत से सुरेंद्र पंवार, सफीदो से सुभाष गांगोली, भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष बबला बड़वाशिनी बबला से उपप्रधान जोगेंद्र शोरान और सैकड़ों समर्थकों के साथ हरिद्वार पहुंचे कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी का कांग्रेसियों ने नारसन बॉर्डर से लेकर राधा कृष्ण धाम आश्रम तक आतिशबाजी, ढोल नगाड़ों, के साथ जोरदार स्वागत किया।

स्वागत की कड़ी में सबसे पहले नारसन बॉर्डर पर तरुण व्यास, नितिन तेश्वर, नीरव साहू, दीपक पांडेय, नितिन यादव यदुवंशी, ऋषभ वशिष्ठ, महावीर वशिष्ठ आदि के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इसके पश्चात रुड़की बाईपास पर ढढेडी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष सैनी, के नेतृत्व में श्याम सिंह नाग्यान आदि के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से स्वागत किया।

स्वागत की कड़ी में बहादराबाद टोल प्लाजा पर महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं, उसके पश्चात पुल जटवाड़ा पर हजारों समर्थकों ने, बाबू नईम कुरैशी के बाद दुर्गा नगर चौक पर, उसके बाद श्री राम चौक पर, आर्यनगर चौक, शंकर आश्रम चौक, चंद्राचार्य चौक, परशुराम चौक, ऋषिकुल तिराहा, यूनियन भवन देवपुरा, शिव मूर्ति चौक से अपर रोड पर हजारों समर्थकों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाच गाकर अपनी खुशी का इजहार भी किया। स्वागत कार्यकर्मों में कांग्रेस कार्यकर्ता ढोल बजाकर थिरके और आतिशबाजियां जलाई और खूब जश्न मनाया। हरिद्वार में कांग्रेस को इस तरह खुशी मनाने का मौका लंबे समय बाद मिला है क्योंकि हरिद्वार के कांग्रेस नेता सतपाल ब्रह्मचारी अब सांसद बन गए हैं। हालांकि हरिद्वार में कई चुनाव लड़ चुके सतपाल ब्रह्मचारी को यहां जीत नसीब नहीं हुई लेकिन हरियाणा के सोनीपत में सतपाल ब्रह्मचारी ने जीत कर करिश्मा कर दिखाया है। सतपाल ब्रह्मचारी मूल रूप से सोनीपत जिले के रहने वाले हैं और संत चेहरा हैं। लिहाजा कांग्रेस ने इस बार उन्हें सोनीपत सीट से टिकट दिया था। स्वागत कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाच गाकर अपनी खुशी का इजहार भी किया। सतपाल ब्रह्मचारी के हरियाणा में सांसद बन जाने के बाद जहां उत्तराखंड कांग्रेस में उनका कद ऊंचा हो गया है, वहीं हरिद्वार के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भी नई ऊर्जा भर गई है।

आर्यनगर चौक पर आर्यनगर ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रफी खां, मनोज सैनी, सेवादल के महानगर अध्यक्ष और तीर्थ पुरोहित अश्विन कौशिक, त्रिपाल शर्मा, वीरेंद्र भारद्वाज, महेंद्र गुप्ता के संयोजन में कांग्रेस कार्यकर्ता आतिशबाजी के साथ ढोल नगाड़ों पर जमकर थिरके और सतपाल ब्रह्मचारी जी के सांसद बनने की खुशी में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी। इतना ही नहीं अश्विन कौशिक जी माता जी शिखा शर्मा जी के साथ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष लता जोशी, कमलेश शर्मा, कमलेश भारद्वाज, सुमन अग्रवाल, पार्वती नेगी सहित कई महिलाओं ने नवनिर्वाचित सांसद सतपाल ब्रह्मचारी जी की पूजा भी की। आर्यनगर में स्वागत करने वालों में पूर्व जिला महासचिव राकेश शर्मा, मनोज जाटव, समर्थ अग्रवाल, चंद्रपाल, राजेंद्र गुप्ता, अनिल कुमार, तेजस्वी गुप्ता, हरीश शेरी, राजेश शर्मा, कुलदीप कुमार, खतीब खान, जगदीश प्रसाद, रति राम, बच्चन लाल शाह, लक्ष्य भारद्वाज, भूलेराम चौधरी आदि सैकड़ों समर्थकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।

इस अवसर पर सांसद सतपाल ब्रह्मचारी जी ने कहा कि जहां मेरा नाम पूरे देश में हुआ, ये हरिद्वार की देन है। कर्म भूमि मेरी हरिद्वार रही है और आगे भी जैसे मैं पहले था आगे भी हरिद्वार के लिए वैसा ही हूं। कर्म भूमि से में जन्म भूमि की तरफ चला गया था और जन्म भूमि ने प्रसाद दे दिया।

बता दें की सतपाल ब्रह्मचारी के सांसद बन जाने से हरिद्वार के कांग्रेसियों में जश्न का माहौल है। नेता होने के साथ ब्रह्मचारी भूपतवाला स्थित राधा कृष्ण धाम आश्रम के अध्यक्ष भी हैं। सतपाल ब्रह्मचारी हरिद्वार की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय हैं। उत्तराखंड में लोकसभा की सभी पांचो सीटें तो कांग्रेस हार गई है। लेकिन हरिद्वार के कांग्रेस नेता का हरियाणा में सांसद बन जाने से उनका उत्तराखंड कांग्रेस में कद बढ़ गया है। साथ ही सतपाल ब्रह्मचारी हरिद्वार में कांग्रेस की धुरी बनकर उभरे हैं।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!