
मनोज सैनी
हरिद्वार। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग उत्तराखण्ड शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह द्वारा बिना पंजीकरण संचालित मदरसों की जांच हेतु राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, एचआरडीए, समाज कल्याण विभाग की एक संयुक्त टीम गठित कर अवैध/अपंजीकृत मदरसों को सील करने की कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं, जिनके अनुपालन में आज प्रियंका रानी, तहसीलदार हरिद्वार, इष्सिता रावत, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, मनोहर भंडारी थानाध्यक्ष सिडकुल, कमल मोहन भण्डारी थानाध्यक्ष रानीपुर खंड शिक्षा अधिकारी, बहादराबाद की संयुक्त टीम द्वारा नवोदयनगर सलेमपुर, रादूपुर गोविंदपुर में बिना पंजीकरण संचालित कुल 5 मदरसों को सील करने की कार्यवाही की गयी।
कार्यवाही के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के स्तर से मदरसा संचालको को मदरसा मान्यता नियमावली के मानकानुसार मानक पूर्ण करने व पंजीकरण की कार्यवाही करने संबंधी सूचना, नोटिस के माध्यम से प्रदान की गयी, जिससे इन मदरसों से सम्बद्ध बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। कार्यवाही के दौरान पुलिस व प्रशासन की टीम के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
More Stories
उत्तराखण्ड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने किया जमदग्नि का स्वागत।
विवेक विहार कालोनी में एचआरडीए ने अनाधिकृत निर्माण किया सील, नोटिस के बावजूद भी जारी था निर्माण कार्य।
गंगोत्री जा रहा प्राइवेट कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल।