
ब्यूरो
हरिद्वार। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर साध्वी प्राची एक बार फिर से चर्चाओं में है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में साध्वी प्राची हरिद्वार में अपने आश्रम के पास बन रहे एक आश्रम में मुस्लिम मिस्त्री को देखकर भड़क उठी और वह पहलगाम को याद करने लगी। इतना ही नहीं साध्वी साध्वी प्राची और एक अन्य संत ने मुस्लिम मिस्त्री को खरी खोटी भी सुनाई।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।