
मनोज सैनी
हरिद्वार। मुख्य नगर आयुक्त, नगर निगम हरिद्वार श्री नन्दन कुमार, आई०ए०एस० द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज रानीपुर मोड से शंकर आतम तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया।
जिसमें नगर निगम हरिद्वार द्वारा अतिक्रमण किये जाने वाले दुकानदारों के विरुद्ध चालानी, जब्तीकरण की कार्यवाही करते हुए कुल 05 व्यक्तियों के चालान कर रूपये उ२००/- की धनराशि वसूल की गयी। जिन लोगों द्वारा पक्के स्लेप बनाये गये थे वह धवस्त किये गये। साथ ही पुनः अतिक्रमण न किये जाने हेतु चेतावनी भी दी गयी। उक्त अभियान के दौरान श्री ऋषभ उनियान, सहायक नगर आयुक्त, श्री संजय शर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक, श्री धीरेन्ड सेमवाल सफाई निरीक्षक, क्षेत्रीय पर्यावरण पर्यवेक्षक श्री सुदर्शन, श्री कुलदीप, श्री अनुराग, श्री लवकेश सहित कर्मचारी मौजूद थे। नगर आयुक्त के आदेशानुसार अतिक्रमण अभियान आगे भी जारी रहेगा।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।