Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

शान्तरशाह प्रकरण: बहुजन क्रांति मोर्चा ने की मृतका के परिजनों के लिए 1 करोड़ मुआवजे की मांग। कहा दलित और महिला विरोधी है भाजपा सरकार।

मनोज सैनी
हरिद्वार। बामसेफ के ऑफसूट संगठन बहुजन क्रांति मोर्चा एवं चमार वाल्मीकि महासंघ के कार्यकर्ताओं ने बहादराबाद थाना क्षेत्र के शान्तरशाह गांव में नाबालिग बच्ची के साथ हुए बलात्कार के दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही कराने एवं पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपया मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं एक कृषि पट्टा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार को ज्ञापन दिया।


बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह ने जघन्य घटना की घोर निन्दा करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति की 13 साल की मासूम लड़की का सामूहिक बलात्कार कर हत्या की गई है जिससे पीड़ित परिवार का अपमानजनक घोर उत्पीड़न हुआ है इसीलिए सभी अभियुक्तों के खिलाफ एससी एक्ट की धारा भी लगाई जाए।
राष्ट्रीय मूल निवासी अत्यंत पिछड़ी अनुसूचित जाति जागृति मोर्चा के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र श्रमिक ने कहा कि देश में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का नारा देने वाली भाजपा सरकार बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार करने वालों का संरक्षण करती दिखाई दे रही है। इसी से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा झूठा साबित हो रहा है। उन्होंने भाजपा को दलित विरोधी घोषित करते हुए कहा कि इससे पहले भी अंकिता भंडारी के साथ इसी तरह की घटना हुई थी जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी मुआवजे का चेक लेकर अंकिता भंडारी के घर पहुंच गए थे, परंतु खेद है कि अनुसूचित जाति की मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार करके हत्या कर दी गई है परंतु मुख्य मंत्री तो छोड़िए कोई भी सरकार का नुमाइंदा अभी तक पीड़ित परिवार के घर तक नहीं पहुंचा है और ना ही सरकार की ओर से किसी प्रकार के मुआवजे की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपया मुआवजा,परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, एक कृषि भूमि का पट्टा नहीं दिया गया और सभी अभियुक्तों के खिलाफ एससी एक्ट नहीं लगाया गया तो संगठन मजबूर होकर पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ठीक है
ज्ञापन देने वालों में,भंवर सिंह ,राजेंद्र श्रमिक,पास्टर सुरेंद्र कुमार ,पास्टर जितेंद्र सिंह, पास्टर कपिल कुमार पास्टर, पास्टर रकम विकास सिंह देशराज कुमार विकास कुमार पास्टर सत्यपाल जर्नलिस्ट धर्मेंद्र कुमार सुभाष चंद्र मीडिया प्रभारी,गजेन्द्र पारचा,भानपाल सिंह रवि,सरोज पाल सिंह, राहुल चौधरी,आशीष राजोर,संजीव बाबा,राजेश कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया।

Share
error: Content is protected !!