Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

शान्तरशाह प्रकरण: सैनी समाज को गुमराह कर भाग खड़ा हुआ भाजपा से जुड़ा बड़ा नेता। शान्तरशाह के सैनी समाज के स्थानीय निवासी ने फेसबुक पेज पर लाइव आकर लगाए भाजपा नेता पर बड़े आरोप।

मनोज सैनी
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्रांतर्गत शान्तरशाह में दलित नाबालिग किशोरी की गैंग रैप के बाद हुई हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में मुख्य आरोपी अमित सैनी सहित 7 आरोपी अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं लेकिन मामले में अभी तक निष्कासित भाजपा नेता आदित्यराज सैनी और मुख्य आरोपी अमित सैनी की बहन अभी तक फरार हैं। जहां एक और भीम आर्मी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने मृतका के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएं जाने की मांग की, तो दूसरी तरफ भाजपा से जुड़े सैनी समाज ने निष्कासित भाजपा और संघ के विभिन्न संगठनों से जुड़े नेताओं ने आदित्यराज सैनी को मामले में पुलिस पर साजिशन फंसाने का आरोप लगाते हुए पहले 26 जून को सैनी आश्रम, ज्वालापुर में पिरान कलियर से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रहे वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान सैनी के नेतृत्व में बैठक कर उक्त मामले में समाज को गुमराह करने का प्रयास किया और उसके बाद फिर से 28 जून को एसएसपी, हरिद्वार के कार्यालय के घेराव और प्रदर्शन का सैनी महापंचायत संगठन द्वारा जिसके जय भगवान सैनी, संरक्षक है, का आह्वान किया गया। जिसमें जनपद, हरिद्वार और जनपद से बाहर के लगभग 6- 7 सौ लोग पहुंचे, मगर उक्त घेराव में न तो सैनी समाज को गुमराह करने वाले भाजपा नेता जय भगवान सैनी पहुंचे और न जनपद हरिद्वार के भाजपा से जुड़ा कोई बड़ा नेता। घेराव और प्रदर्शन में पहुंचे कई लोगों ने बताया कि हमें गुमराह करके यहां बुलाया गया है, उनका कहना था कि जब पुलिस ने जांच कर घटना का खुलासा कर दिया है, तो यदि आदित्य राज सैनी निर्दोष है तो कोर्ट में अपने निर्दोष होने का सबूत पेश करे और यदि दोषी पाया जाता है तो कानून अपना काम कर ही रहा है। वैसे भी देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है, पुलिस कोई भी गलत काम किसी के दबाव में नहीं कर सकती। अब सवाल उठता है की जिस जय भगवान सैनी ने समाज को उक्त मामले में गुमराह करते हुए 26 जून और 28 जून को प्रदर्शन और घेराव का आह्वान किया वह खुद उक्त घेराव और प्रदर्शन में क्यों नहीं पहुंचा? इससे से स्पष्ट है की जय भगवान सैनी की प्रतिबद्धता और निष्ठा सैनी समाज में न होकर भाजपा में है, सैनी समाज को तो वह अपनी राजनीति के लिए इस्तेमाल कर रहा है और सैनी समाज के युवाओं और लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है।

इसी से जुड़े ग्राम शान्तरशाह के स्थानीय निवासी और सैनी समाज के तेज प्रताप सैनी ने अपने फेसबुक पेज पर लाइव आते हुए पूरे घटनाक्रम और सैनी समाज के नाम पर बने संगठनों पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने लाइव वीडियो में मृतका के परिजनों सांत्वना देने के साथ दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने की बात कही है। तेज प्रताप सैनी ने भाजपा के नेता जय भगवान सैनी पर भी आदित्य राज सैनी और सैनी समाज के नाम पर बने संगठनों से दलाली करने का भी आरोप लगाया है।

Share
error: Content is protected !!