Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

श्री राम लीला समिति लकड़हारान द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया श्री राम जानकी विवाह उत्सव।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। श्री रामलीला समिति(रजि.)मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर के द्वारा श्री राम जानकी विवाह उत्सव बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ राम मंदिर के प्रांगण में मनाया गया। इस उत्सव पर समिति के संरक्षक नरेन्द्र अधिकारी,अध्यक्ष श्री राम सरदार,प्रबंधक नितिन अधिकारी एवं सभी पदाधिकारियों द्वारा विधि विधान के साथ भगवान श्री राम का आरती पूजन किया गया। वही इस मौके पर भागवताचार्य वासु मिश्रा एवं भजन गायक अंकित शर्मा द्वारा सस्वर विवाह प्रसंग का पाठ किया गया।

विदित हो कि प्रतिवर्ष मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी का दिन विवाह पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन जनकनन्दिनी माता सीता और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी का विवाह हुआ था। इस दिन भगवान श्रीराम-माता सीता का व्रत-पूजन, उपवास रखकर पूरे मन से, सच्ची श्रद्धा और लगन के साथ माता सीता और प्रभु श्रीराम की उपासना करने से व्रतधारी की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
इस अवसर पर तन्मय वशिष्ठ(महामंत्री श्री गंगा सभा हरिद्वार),नितिन गौतम(अध्यक्ष श्री गंगा सभा हरिद्वार)विशाल गर्ग(प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा)उज्जवल पण्डित,पुनीत त्रिपाठी,सचिन गौतम,शैलेष गौतम,अवधेश मिश्र,श्रीकांत वशिष्ठ,सुनील मिश्रा मनोज पचभैया दीपकांत सराय वाले दिवाकर श्री कुंज,विशाल सिखौला,नवीन सिखौला,शशांक सिखौला सचिन कौशिक,अनिल कौशिक,विपिन गुप्ता,विक्की तनेजा,दिनेश शर्मा,राहुल श्रोत्रिय, किमित जयवाल,विरेन्द्र कौशिक, अवधेश पटुवर,निशांत भक्त, आदि उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!