मनोज सैनी
हरिद्वार। बीती रात अखिलेश यादव हरिद्वार स्थित पीलीभीत गेस्ट हाउस में रुके आज सुबह मीडिया से बात चीत के दौरान उन्होंने बताया कि मेरा कल कार्यक्रम मीरापुर में था उत्तर प्रदेश में उपचुनाव चल रहा है मीरापुर का चुनाव था। शाम में देर हो गई और जब मैं आना चाहता था दिल्ली में इतना ज्यादा पॉल्यूशन था स्मोक और फाग के कारण विजिबिलिटी बिल्कुल कम थीं हवाई जहाज वहां उतर नहीं सकता था मीरपुर के चुनाव प्रचार में मैं कोशिश करी कि मैं हिंडन उतर जाऊं लेकिन हिंडन में भी वही स्थिति थी उसके बाद मैं कोशिश की की सहारनपुर में मुझे परमिशन मिल जाए लेकिन सहारनपुर में भी मुझे परमिशन नहीं मिली क्योंकि हरिद्वार देहरादून में मौसम साफ था इसलिए मुझे यहां उतारने का मौका मिला इसलिए मुझे उत्तराखंड आने का अवसर भी मिला, प्रचार भी हो गया। मुझे रात देर हो गई थीं इसलिए मुझे इन परिस्थितियों में हरिद्वार में रुकना पड़ा। मीडिया से बात करते हुए सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने हरिद्वार के पीलीभीत हाउस में रात्रि विश्राम किया।
पत्रकारों से वार्ता करते समय उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की तिवारी सरकार के समय जो विकास हुआ उसके बाद उत्तराखंड विकास से महरूम हो गया।
साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सैन्य भूमि है, जिसको भाजपा सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर नौजवानों के हितों के साथ कुठाराघात किया। मुलायम सिंह जी ने केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री रहते हुए सेना को मजबूत करने और सेना के जवानों के शहीद होने पर उनके पार्थिव शरीर को उनके परिजनों को सौंपने की व्यवस्था भी नेता की के कार्यकाल में हुई है। इतना ही नहीं सेना के जवानों के वेतन भत्तों में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी करने का काम किया। अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर अग्निवीर योजना को बंद करने का काम करेगी।अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि मां गंगा के नाम पर आई मोदी सरकार मां गंगा को ही भूल गई। मां गंगा की साफ सफाई के नाम पर सरकारी धन की बंदर बांट हो रही है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी, उमर अली खान विधायक, शंभू प्रसाद पोखरियाल, डॉ एस एन सचान, जिला अध्यक्ष साजिद अंसारी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र परासर, मशकूर कुरैशी, आशीष यादव, लव कुमार दत्ता महानगर अध्यक्ष सपा, समीर आलम, सरवन शंखधर, अमित गुर्जर, अनुज पंवार, वासिल तोमर, रिहान मलिक, सुमित तिवारी, मौसम अली, आस्तिक यादव, जतिन चौधरी, कुलदीप शर्मा, नवाब यादव, संदीप यादव, गौरव यादव, बंटी यादव, वीरेंद्र यादव, जतिन चौधरी, नईम अब्बासी, दिलशाद कय्यूम, अनिल केहड़ा, फैसल सलमानी, टिंकू अरोड़ा, अरविंद यादव, अमित यादव आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से अखिलेश यादव जी का स्वागत किया।
More Stories
जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण।
कॉरिडोर हटाओ -हरिद्वार बचाओ: 9 दिसम्बर से शुरू होगा कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान, व्यापारियों से किया जनसंपर्क।
बसने से पहले ही इस्तीफों की झड़ी ने उजाड़ा “आप” का कुनबा। पार्टी के पूर्व पदाधिकारियों ने लगाए गंभीर आरोप।