Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

विशेष: सोनीपत से श्री सतपाल ब्रह्मचारी जी को सांसद बनवाने में ओम मलिक ने निभाई सारथी की भूमिका।

मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार कांग्रेस के जनप्रिय नेता और राधा कृष्ण धाम के परमाध्यक्ष श्री सतपाल ब्रह्मचारी ने नगर पालिका परिषद, हरिद्वार के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने के बाद हरिद्वार कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में कदम रखा। नगर पालिका अध्यक्ष के रूप उनका सफल कार्यकाल आज भी याद किया जाता है। उसके बाद सतपाल ब्रह्मचारी जी ने दो बार 2012 और 2022 में हरिद्वार विधान सभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपनी किस्मत आजमाई लेकिन सफलता हाथ नहीं आई। इस बीच कुश्ती चैम्पियन ओम मलिक(पहलवान)जो मूल रूप से गोहाना सोनीपत के निवासी है, 2013 में श्री सतपाल ब्रह्मचारी जी के संपर्क में आए और रात दिन उनके साथ साए की तरह काम करते रहे। सतपाल ब्रह्मचारी जी जहां भी जाते ओम मलिक साए की तरह उनके साथ होते हैं।सतपाल ब्रह्मचारी जी के विषय में बताऊं तो उनका सरल हृदय, मिलनसार, सादगी, व्यवहार, दूसरों की हर संभव मदद करना उन्हे किसी और राजनेता से अलग करता है। इसी प्रकार का चरित्र 2013 से उनके सारथी बने ओम मलिक (पहलवान) में भी दिखाई देता हैं। हरिद्वार वासियों ने 2022 के विधान सभा चुनाव में देखा था की किस तरह कुश्ती चैम्पियन ओम मालिक (पहलवान) उनके साथ साए की तरह खड़े दिखाई दिए। हर किसी को हाथ जोड़कर नमस्ते करना, पैर छुना, सामने वाले को सम्मान देना, कितनी भी व्यस्तता हो है किसी से बात करना ओम मलिक की पहचान बन गई। लोकसभा चुनाव से पूर्व जब सोनीपत से श्री सतपाल ब्रह्मचारी जी के कांग्रेस से टिकट की बात चल रही थी तो ओम मलिक दिल्ली हो, सोनीपत या फिर हरिद्वार, हमेशा ब्रह्मचारी जी के साथ रहे, इतना ही नहीं टिकट फाइनल होते ही ओम पहलवान ने भी सोनीपत में अपना डेरा जमा लिया। चूंकि ओम मलिक जात समाज से आते हैं और हरियाणा में जाट समाज बहुसंख्यक है तो उन्होंने अपने जाट लैंड में जी तोड़ मेहनत कर उनका सारथी बन आखिरकार सतपाल ब्रह्मचारी जी को सोनीपत से सांसद बनवाकर ही दम लिया। आज भी जब हम सतपाल ब्रह्मचारी जी के सारथी ओम मलिक से फोन पर वार्ता करते हैं तो वही सम्मान, वही सरलता, वही सादगी देखने को मिलती है। ईश्वर करे हर सफल इंसान को ओम मलिक जैसा सारथी मिले।

Share
error: Content is protected !!