Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से हुई युवती की मौत के बाद एसआर मेडिसिटी अस्पताल सील।

मनोज सैनी

हरिद्वार। पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती 19 साल की युवती की मौत के बाद परिजनों के आक्रोश और अस्पताल प्रबंधन द्वारा उपचार के दौरान लापरवाही सामने आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसआर मेडिसिटी अस्पताल को सील कर दिया है। एसडीएम जितेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल को सील कर दिया गया है। साथ ही पांच मरीजों को दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है। आगे की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीम बना दी है। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

बता दें कि 19 साल की मृतक युवती के परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार को पेट दर्द की शिकायत पर लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने बताया कि इंजेक्शन देने के बाद बच्ची की तबीयत खराब होने लगी और शनिवार सायं लड़की ने दम तोड़ दिया। लड़की की मौत के बाद डॉक्टर अस्पताल से फरार हो गए, वहीं परिजन अस्पताल के बाहर ही डटे रहे। परिजनों ने निजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। घटना के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शुरुआती जांच में खामियां मिलने के बाद अस्पताल को सील किया है। वा सीएमओ ने पूरे मामले की जांच के लिए एक व गठित कर दी है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share
error: Content is protected !!