
मनोज सैनी
हरिद्वार। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हरिद्वार लोकसभा के लिए जब से भाजपा ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का टिकट काटकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है तभी से सोशल मीडिया पर उनके मुख्यमंत्रितत्व काल के विवाद गले की फांस बन गए है। जिससे उनकी राह कांटों भरी नजर आ रही है। पिछले दिनों पेपर लीक प्रकरण के दोषी हाकम सिंह से उनके नजदीकी संबंधों से लेकर शिक्षिका उत्तरा पंत खुलेआम हुई उनकी हॉट टॉक का वीडियो वायरल चल ही रहा था कि अब उनके करीबी मोहित कौशिक का पुराना अपत्तिजनक ऑडियो सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है। आपत्तिजनक ऑडियो में जिस तरह से उनके करीबी मोहित चौधरी एक जाति विशेष के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, उससे उक्त जाति विशेष में त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जाति विशेष से जुड़े एक वरिष्ठ पत्रकार साथी ने तो यहां तक लिखा है की उक्त व्यक्ति के खिलाफ यदि भाजपा और त्रिवेंद्र सिंह कोई सख्त कार्यवाही नहीं करते हैं तो समाज उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने जा रहा है।
दिलचस्प बात यह है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत की राह में कांटे भी खुद भाजपाई ही बो रहे हैं। विश्वस्त सूत्रों से लगी जानकारी के अनुसार कुछ नेता नहीं चाहते कि वे हरिद्वार सीट पर मजबूती के साथ चुनाव लडे, इसलिए समय समय पर उनके और उनके समर्थकों के ऑडियो, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करवाते रहे हैं। इतना ही अभी तक सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो, वीडियो तो मात्र ट्रेलर भर है, आगे तो पूरी फिल्म वायरल हों सकती है, जिससे वे लोकसभा में अपना ठीक ढंग से प्रचार भी न कर पाए और एक बड़ा वोटबैंक उनकी गिरती छवि के कारण उनसे दूर हो जाए। इसलिए ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा की त्रिवेंद्र सिंह रावत की हरिद्वार लोकसभा चुनाव में राह आसान नहीं है क्योंकि उनके पीठ में वही छुरा घौंप रहे हैं, जो उनके साथ साथ चलते दिखाई पड़ रहे हैं।
More Stories
सभासद ने लगाया शिवालिक नगर पालिका में भ्रष्टाचार का आरोप, पालिका अध्यक्ष की संपत्ति और आय के स्रोतों की जांच कराने की मांग।
बंजारावाला में अवैध खनन पाए जाने पर 1 स्टोन क्रेशर सीज।
महाबली भीम की गदा हुई गायब, अंगूठा भी तुड़वा बैठे।