Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

5वें दिन भी जारी रहा स्टेडियम के बाहर धरना प्रदर्शन, 28 को होगा जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया स्टेडियम के गेट के बाहर उत्तराखंड की भाजपा सरकार द्वारा स्टेडियम का नाम बदलने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने के 5 वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि वंदना कटारिया स्टेडियम का नाम बदलने से हरिद्वार के साथ पूरे देश की बेटियों का अपमान किया गया है। 28 तारीख को धरना स्थल से जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
धरना प्रदर्शन के संयोजक पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान ने कहा कि वंदना कटारिया स्टेडियम का नाम बदलने से “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” का नारा देने वाली सरकार की असलियत सबके सामने उजागर हो गई है और कार्यकर्ताओं से 28 तारीख को जिलाधिकारी कार्यालय घेराव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक ने कहा कि वंदना कटारिया स्टेडियम का नाम बदलने से एक राष्ट्रीय खिलाड़ी का अपमान हुआ है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि वंदना कटारिया स्टेडियम का नाम बदलने से भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता जगजाहिर होती है।
महानगर महासचिव तरूण व्यास ने कहा कि भाजपा सरकार स्टेडियम के नाम बदलकर राष्ट्रीय विभूतियों का अपमान कर रही है।
अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से पार्षद सोहित सेठी, पार्षद प्रतिनिधि ऋषभ वशिष्ठ, मंजू रानी, लक्ष्मी मिश्रा, कैलाश प्रधान, सीपी सिंह, लक्ष्य चौहान, ईसम सिंह, रिजवान, निजाम पठान, अरूण चौहान, जावेद खान, नरेंद्र कुमार, अक्षय नागपाल, हामिद अली, रिजवान कुरैशी, शशांक सिंह बिष्ट,प्रीतम बर्मन,कुंवर सिंह बिष्ट, सुखपाल जायसवाल, शिवराम, कवरपाल, सुमित कश्यप, तीर्थ पाल रवि, कदम सिंह बालियान, शीशपाल सिंह, तेजपाल सिंह, चंद्र शेखर, करन सिंह, राहुल चौधरी, गुरमीत सिंह, अंकित चौधरी, शहजाद, महिपाल सिंह आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!