Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर हुई हिंसा पर जताया कड़ा विरोध। बंगाल सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग।

सुनील मिश्रा

हरिद्मावार। मातृशक्ति जागरण समिति की ओर से शनिवार को आयोजित बैठक मे पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर हुई हिंसा एवं उत्पीड़न पर कड़ा रोष जताते हुए घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई। बैठक के बाद रेखा झा एवं वंदना शर्मा के आह्वान पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए पश्चिम बंगाल में बढ़ रही महिला हिंसा एवं उत्पीड़न पर अपना विरोध जताते हुए डीएम धीराज सिह गर्ब्याल की अनुपस्थिति में एडीएम पीएल शाह को ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने ज्ञापन देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में दिन प्रतिदिन महिलाओं की बिगड़ी हुई स्थिति गंभीर चिंता का विषय है। संदेश खाली कूच बिहार और उत्तर दानापुर ( चोपरा ) की घटना सभ्य समाज का मस्तक लज्जा से झुका देने वाली है। महिलाओं का शोषण और दर्दनाक उत्पीड़न सर्वथा निंदनीय है। हम सभी इन घटनाओं से अत्यंत व्यथित हैं तथा घटना की न्यायिक जांच करवा कर सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।

इसके साथ ही हमारी मांग है कि पीड़ित महिलाओं की शारीरिक एवं मानसिक उपचार और उनके पुनर्वासन की प्रभावी व्यवस्था तुरंत की जाए। महिलाओं ने कहा कि हम इस मामले की कठोरता से निंदा करते हैं और इस अत्यंत संवेदनशील स्थिति को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र अतिशीघ्र पश्चिम बंगाल की सरकार को बर्खास्त करने हेतु माननीय जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय गृह मंत्री भारत सरकार से अपील करते हैं। मौके पर उपस्थित डा० मनु शिवपुरी ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ने कहा कि पश्चिम बंगाल भारत का हिस्सा है। हम इस भेदभाव का कड़ा विरोध करते हैं यह बहुत ही भयावह स्थिति दिखाई दे रही है। मानसी भार्गव ने कहा कि हमारे देश में महिलाओं को सदैव उच्च स्थान प्रदान किया है यह कुछ लोगों की घिनौनी राजनीति का प्रदर्शन है। रेखा वशिष्ठ ने कहा कि इस कृत्य पर अभी रोक लगाई जानी चाहिए। वंदना शर्मा ने गृह मंत्रालय को समिति के महिला संगठन द्वारा ज्ञापन सौंप कर जल्द रोक लगाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में डॉ मनु शिवपुरी ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ,नेहा ,सीमा,रेखा सैनी,रेखा,मंजू नोटियाल ,मानसी,बबिता,मंजीत कौर,रजनी,प्रगति, मनीषा शर्मा, रेखा ,नीरज ,मनीषा वर्मा,बलराम, मनीष शर्मा हेतल ,डोली मिश्रा, मीरा सुमन ,मनीष ,आदि महिलाएं उपस्थित रही।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!