
मनोज सैनी
हरिद्वार। शिवडेल स्कूल, हरिद्वार ने 21 अगस्त 2025 को एक भव्य अलंकरण समारोह के आयोजन के साथ छात्र नेतृत्व की नई शुरुआत की। इस विशेष अवसर पर विद्यालय परिसर में उल्लास और गरिमा का वातावरण देखने को मिला, जहां छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों ने मिलकर नव-नियुक्त छात्र नेताओं को सम्मानित किया।
समारोह की शुरुआत विद्यालय के अध्यक्ष माननीय स्वामी शरदपुरी जी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने नेतृत्व की परिभाषा को आत्महीन सेवा, अनुशासन और दूसरों को प्रेरित करने की क्षमता से जोड़ते हुए नव-चयनित नेताओं को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि नेतृत्व एक अवसर है, जो दूसरों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने की शक्ति रखता है। इस अवसर पर विद्यालय की नई छात्र परिषद का गठन करते हुए कुल 38 छात्र-छात्राओं को विभिन्न पदों पर औपचारिक रूप से नियुक्त किया गया। सभी नव-नियुक्त नेताओं ने विद्यालय की मर्यादा, अनुशासन और मूल्यों को बनाए रखने की शपथ ली।
प्रमुख पदों पर नियुक्त छात्र-छात्राएं इस प्रकार हैं: मुख्य छात्र: अभय तिवारी, मुख्य छात्रा: समृद्धि प्रभाकर, अनुशासन प्रभारी: शिवानी रावत, तनमय मिश्रा, खेल कैप्टन: हार्दिक शर्मा, ऋद्धिमा चसवाल।
हाउस प्रतिनिधित्व हेतु नियुक्तियाँ इस प्रकार की गईं: द्रोण हाउस – हाउस कैप्टन: प्रियंका, उप हाउस कैप्टन: धैर्य चौधरी, संदीपनी हाउस – हाउस कैप्टन: मितांशु नौटियाल, उप हाउस कैप्टन: दिव्य अवस्थी, वशिष्ठ हाउस – हाउस कैप्टन: प्रतीक कौशिक, उप हाउस कैप्टन: प्रियांशु त्रिगुणायत, व्यास हाउस – हाउस कैप्टन: अथर्व, उप हाउस कैप्टन: अनन्या
समारोह के दौरान प्रधानाचार्य श्री अरविंद बंसल ने छात्र नेताओं को संबोधित करते हुए यह कहा कि नेतृत्व केवल एक पद नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, जो दूसरों के साथ मिलकर कार्य करने और एक सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता प्रदान करती है। उन्होंने सभी नव-नियुक्त छात्रों की प्रतिबद्धता की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।समन्वयक श्री विपिन मलिक सहित समस्त शिक्षक मंडल ने भी छात्र नेताओं को शुभकामनाएं दीं और उन्हें एक जिम्मेदार और सहयोगी नेतृत्व की मिसाल बनने के लिए प्रेरित किया।
More Stories
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।
कुंभ मेला-2027: मुख्य सचिव ने कुंभ मेला क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।
कांग्रेस ने मोदी सरकार द्वारा आपदा मद में 1200 करोड़ की धनराशि को बताया नाकाफी। कहा उत्तराखंड आपदा के प्रति संवेदनशील नहीं है मोदी।