Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने देखी विधानसभा की कार्यवाही।

विभागीय मंत्री से मिलकर खुश दिखाई दिए छात्र-छात्राएं

मनोज सैनी
देहरादून। हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को देहरादून में विधानसभा की कार्यवाही देखी। पक्ष विपक्ष को वाद प्रतिवाद करते देखना छात्र-छात्राओं के लिए अलग तरह का अनुभव रहा। उच्च शिक्षा मंत्री से मिलकर छात्र छात्राएं खुश दिखाई दिए।

हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। संयोजक डॉ. निशा रानी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों का 20 सदस्य दल विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए देहरादून पहुंचा। छात्र छात्राओं ने दर्शक दीर्घा में बैठकर विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखी। सत्र की कार्यवाही देखने के बाद भोजनावकाश में छात्र-छात्राओं ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात की। छात्र-छात्राओं ने विभागीय मंत्री को महाविद्यालय आने के लिए आमंत्रित किया। छात्र-छात्राओं ने खानपुर विधायक उमेश कुमार, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली और पिरान कलियर के विधायक फुरकान अहमद, मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन और उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ एएस उनियाल से भी मुलाकात की। सूचना विभाग के उपनिदेशक मनोज श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को विधानसभा की कार्यवाही के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर डॉ. निशा रानी, डॉ अंजु शर्मा, डॉ भूपेंद्र सिंह, डॉ अंजलि राठौर आदि उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!