
मनोज सैनी
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर में अपने आपको भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी बताने वाली महिला उर्मिला सनावर के खिलाफ भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर द्वारा ब्लैकमेलिंग को लेकर मुकदमा दर्ज कराते ही उर्मिला सनावर ने अपने फेसबुक पेज पर सभी न्यूज चैनलों के लिए अपने घर के गेट का 21 सितंबर का सीसीटीवी फुटेज वायरल कर दिया है।
सीसीटीवी फुटेज में एक गाड़ी घर के बाहर आकर रुकती है, जिसमें से एक व्यक्ति पहले घर के बाहर लगा ताला खोलकर गेट खोलता है। इसके बाद भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर उतरकर घर में दाखिल होते हैं, उनके थोड़ी देर बाद उर्मिला सनावर भी गाड़ी से उतरकर घर में प्रवेश करती हुई दिखाई देती है। दोनों के घर में प्रवेश करने के बाद 3-4 व्यक्ति और घर में प्रवेश करते है।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।