
मनोज सैनी
हरिद्वार। नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को ज्वालापुर पुलिस ने आगरा से दबोचने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 मार्च को कोतवाली ज्वालापुर में पीड़िता द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म व फोन पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर ने मुकदमा अपराध संख्या 119/25 धारा 376,506 भा0द0वि पंजीकृत किया गया।
महिला व नाबालिग संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा तत्काल टीमें गठित की गई।
गठित पुलिस टीम द्वारा कड़ी सुरागरसी पतारसी कर मशकन/संम्भावित स्थान पर/रिश्तेदारों/अन्य व्यक्तियों से पूछताछ/लगातार दविश देते हुए 6 मई अभियुक्त गुरमीत सिंह पुत्र अरविंद सिंह निवासी सेक्टर 7 आवास विकास कॉलोनी निकट शिवालिक पब्लिक स्कूल थाना जगदीशपुर जनपद आगरा को मसकन से ही गिरफ्तार किया गया।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।