Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

बेखौफ हुए बाइक सवार बदमाशों ने कनखल में फॉयरिंग कर फैलाई दहशत। पुलिस जांच में जुटी

ब्यूरो

हरिद्वार। बदमाशों में हरिद्वार पुलिस का खौफ अब समाप्त हो गया है, इसीलिए बदमाशों ने बेखौफ होकर कनखल थाना क्षेत्र जगजीतपुर में दिनदहाडे तीन नकाबपोश बाइक सवारों ने अलग-अलग क्षेत्रों में फॉयरिंग कर सनसनी फैला दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल के आसपास के लोगों से मामले की जानकारी ली। बाइक सवारों द्वारा की गई फॉयरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के जरिये बाइक सवारों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर को तीन नकाबपोश बाइक सवारों ने जगजीतपुर पुलिया के पास मोबाइल की दुकान के पास पहुंचे, जहां पर पीछे बैठे दोनों युवक नीचे उतरे और हवाई फॉयरिंग करते हुए भाग निकले। दिनदहाडे अचानक नकाबपोश बाइक सवारों द्वारा की गई फॉयरिंग की घटना से क्षेत्र मे ंसनसनी फैल गयी। बताया जा रहा हैं कि बाइक सवार कुछ ही दूरी पर फुटबॉल ग्राउंड के पास और फिर वाल्मीकि बस्ती में भी चलते-चलते नकाबपोश बाइक सवारों ने बाइक पर बैठे-बैठे गालियां देते हुए गोली चलाते हुए फरार हो गये। घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई।

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से घटना की जानकारी जुटाते हुए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिसमें नकाबपोश बाइक सवारों द्वारा फॉयरिंग करने की घटना कैमरे मे कैद हुई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से नकाबपोश बाइक सवारों की पहचान करने में जुटी है। थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है। टीम दबिश दे रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!