मनोज सैनी
हरिद्वार। नगर निगम, हरिद्वार के वार्ड नं – 6, भीमगोड़ा के वर्तमान भाजपा पार्षद सुमित चौधरी ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट को फोन पर मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए 28 तारीख के बाद जान से मारने की धमकी दी है। इतना ही नहीं उसने फोन पर रिकॉर्डिंग कर मुकदमा लिखवाने की बात भी कही है। भीमगोड़ा में सरकारी भूमि को लेकर चल रहे विवाद में कांग्रेस के पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट ने भाजपा पार्षद सुमित चौधरी और उनके साले दिग्विजय चौहान पर फोन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली, हरिद्वार में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर पर कार्रवाई कर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैलाश भट्ट निवासी गोसाई गली, भीमगोड़ा ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम करीब दिग्विजय चौहान के मोबाइल से कॉल आई। आरोप है कि कॉल पर उन्हें पहले दिग्विजय चौहान गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद रात को भाजपा पार्षद सुमित चौधरी ने भी फोन कर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
धमकी देने वाले भाजपा पार्षद सुमित चौधरी और दिग्विजय सिंह ने कहा कि 28 अगस्त को शहर लौटने के बाद उन्हें जान से मार दिया जाएगा, चाहे इसके लिए दस साल की सजा ही क्यों न भुगतनी पड़े। बता दें कि पार्षद सुमित चौधरी पूर्व पार्षद लाखन लाल चौहान का दामाद है।

More Stories
अवैध धार्मिक संरचना पर फिर गरजा प्रशासन का पीला पंजा।
उपकोषागार, हरिद्वार में पेंशनर्स के लिये आयोजित किया गया जागरूकता शिविर का आयोजन।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व: मेला क्षेत्र 11 जोन और 36 सेक्टरों में विभाजित, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर।