Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कांग्रेस ने वोट चोरी अभियान के तहत चलाया हस्ताक्षर अभियान, कहा भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से हो रही है वोट चोरी।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा देवपुरा चौक पर वोट चोरी अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
इस मौके पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि चुनाव आयोग वोट चोरी कराकर लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है।


वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोम त्यागी और मनोज सैनी ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता चुनाव आयोग की वोट चोरी के खिलाफ की और उसका जवाब भाजपा नेता दे रहे हैं जिससे भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत साफ है। पूर्व पार्षद राजीव भार्गव और पार्षद विवेक भूषण विक्की ने कहा कि चुनाव आयोग को चाहिए कि वोट चोरी के आरोपों पर तथ्यों के साथ जवाब दें न कि अनर्गल बयानबाजी कर मुद्दे से ध्यान न भटकाएं। पूर्व पार्षद इसरार अहमद और ब्लॉक अध्यक्ष अंकित चौहान ने कहा कि वोट चोरी भारत के लोकतंत्र को कमजोर कर रही है जो कि देश के लिए घातक है। यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तुषार कपिल और महानगर कांग्रेस महासचिव तरूण व्यास ने कहा कि वोट चोरी के माध्यम से चुनाव आयोग और भाजपा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार पूंजीवाद को को बढ़ावा दे रही है। युवा नेता अजय गिरी और पार्षद प्रतिनिधि ऋषभ वशिष्ठ ने कहा कि हरिद्वार विधानसभा में भी मतदाता सूची की गहनता से जांच हो जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो। युवा नेता हिमांशु राजपूत और पार्षद प्रतिनिधि लाली ने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग के नापाक गठबंधन का पर्दाफाश हो चुका है अब देश में वोट चोरी नहीं चलेगी।
हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष नितिन यादव, पार्षद सोहित सेठी, महानगर कांग्रेस उपाध्यक्ष अरूण राघव, उत्कर्ष वालिया, महेश चंद बर्मन,प्रदीप कुमार,धनीराम शर्मा, करन सिंह राणा, मोनू राजपूत, सुनील प्रजापति, गौरव गोस्वामी, सरदार रमणीक सिंह, अज्जू खान आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!