
मनोज सैनी
हरिद्वार। नगर निगम, हरिद्वार के क्षेत्रीय पर्यावरण पर्यवेक्षक को फोन पर शिकायत मिली की ज्वालापुर स्थित बकरा मीट मार्केट से बकरे के अवशेष को कूड़े के ढेर पर फेंका जा रहा है।
शिकायत का संज्ञान लेते हुए शिकायत की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम, हरिद्वार के नगर निगम आयुक्त श्री वरुण चौधरी के निर्देश पर संयुक्त टीम जिसमें मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी तरूण मिश्रा, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानन्द जोशी, पशु पालन विभाग के चिकित्सा अधिकारी श्रीमती रेनुका पांगती, खाद्य सुरक्षा अधिकारी नगर निगम, क्षेत्र हरिद्वार श्री कपिल देव व नगर निगम, हरिद्वार से सफाई निरीक्षक श्री सुनित कुमार द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया।
संयुक्त टीम ने मौके पर बकरा मार्केट नांले से बरामद बकरा अपशिष्ट को पशुपालन विभाग चिकित्सक द्वारा जांच हेतु सक्षम प्रयोगशाला में भेजने की कार्यवाही की गयी। नगर निगम, हरिद्वार द्वारा एन्टीलिटरिंग एण्ड पोलोथीन एक्ट के तहत बकरा मार्केट स्थित मीट प्रतिष्ठानों से 15000/- का जुर्माना वसूल किया गया तथा मौके पर मिले बकरा अपशिष्ट अवशेष का निस्तारण किया गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन हरिद्वार द्वारा मौके पर बकरा मार्केट स्थित 04 प्रतिष्ठानों का खाद्य सुरक्षा एवं मानक (खाद्य कारोबार में अनुज्ञापन एवं रजिस्ट्रीकरण) विनियम 2011 के अनुसूचि 04 में वर्णित स्वच्छता संबंधी विनियमों / नियमों के तहत नोटिस जारी किये गये।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।