Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

जिलाधिकारी ने किया राजकीय प्राथमिक विद्यालय अपर रोड नं 34 व 41 का औचक निरीक्षण। एचआरडीए को मॉडल स्कूल बनाए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश।

मनोज सैनी

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय अपर रोड पर स्थित नं 34 एवं नं 41 का औचक निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा आशुतोष शर्मा एवं उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों से विद्यालय में बच्चों को गुणवत्ता परख शिक्षा उपलब्ध करने के लिए विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए तथा मध्याह्न भोजन के गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए तथा बच्चों को मानक और रोस्टर के अनुसार मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि विद्यालय भवन काफी पुराना है एवं जीर्णशीर्ण अवस्था में है जिसमें एक बंद पड़े कैमरे की दीवार कुछ दिन पूर्व क्षतिग्रस्त हो गई थी। छात्र छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को छात्र छात्राओं की क्लास सुरक्षित स्थान पर ही संचालित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने दोनों विद्यालय भवन को मॉडल विद्यालय बनाए जाने के लिए एचआरडीए को जल्द ही प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।जिसमें मॉडल विद्यालय में कंप्यूटर रूम,म्यूजिक रूम, स्पोर्ट्स रूम एवं आर्ट् रूम सभी सुविधाएं उपलब्ध हो इस तरह से प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं की जानकारी ली गई।
प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि प्राथमिक विद्यालय नं 34 मे 122 छात्र छात्राएं अध्ययनरत है तथा प्राथमिक विद्यालय नं 41 में 89 छात्र छात्राएं अध्ययनरत है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को जीर्णशीर्ण प्राथमिक विद्यालय भवन को ध्वस्तीकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी,खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद बृजपाल सिंह राठौर, प्रधानाचार्य सपना रानी, शिक्षिका सुनीता जोशी आदि मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!