सुनील मिश्रा
हरिद्वार। सर्वश्वर महादेव समिति मोहल्ला लकडहारान ज्वालापुर द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष में 19 फरवरी से 26 फरवरी तक एक भव्य श्रीमद भागवत महापुराण कथा श्रवण करने के लिये सुप्रसिद्ध कथा वाचक श्री ब्रह्मरात हरितोष जी को भावपूर्ण निमंत्रण दिया गया। इस अवसर पर सर्वश्वर महादेव समिति के महामंत्री शशांक सिखौला ने कहा कि सर्वश्वर महादेव जी की कृपा के बिना यह कार्य नही हो सकता है। सर्वश्वर महादेव जी से सूक्ष्म रूप से ही कोई भी प्राथना की जाने पर वह पूर्ण हो जाती है। इस मौके पर सर्वश्वर महादेव समिति के संरक्षक मंडल रमेश सिखौला, अरुण सिखौला , राजेन्द्र सिखौला ,सुरेंद्र सिखौला , अनिल सिखौला , ललित सिखौला , अरविंद सिखौला सर्वश्वर महादेव समिति के अध्यक्ष – नवीन सिखौला , महामंत्री – शशांक सिखौला , सचिव – विशाल सिखौला ,उपाध्यक्ष – शिवांश सिखौला , उपमंत्री – विनीत सिखौला,कोषाध्यक्ष -तुषार गौतम , स्वागत मंत्री -पुलकित सिखौला वही सर्वश्वर महादेव समिति के कार्यकारणी से मोनू सिखौला , प्रफुल (चीनू) सिखौला , रोहित सिखौला ,उदित सिखौला ,नीतीश सिखौला, सागर सिखौला , गोविंद सिखौला सहित समिति के आचार्य अवधेश भगत व चिन्तन भगत मौजूद रहे।
More Stories
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते फिर बदलेगा मौसम।
डीएम ने किया कृषि उत्पादन मण्डी समिति का स्थलीय निरीक्षण।