Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

वार्ड नं 11 के कांग्रेस प्रत्याशी राजीव भार्गव के चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। वार्ड नं 11, श्रवण नाथ नगर से कांग्रेस प्रत्याशी राजीव भार्गव के कार्यालय का उद्घाटन वरिष्ठ कांग्रेस नेता चोखे लाल जी ने रिबन काटकर किया। कार्यालय उद्घाटन से पूर्व श्रवण नाथ नगर स्थित भाटिया भवन में एक जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा उपस्थित रहे। बुजुर्ग भी राजीव भार्गव को आशीर्वाद देने में पीछे नहीं रहे। राजीव भार्गव ने अपने पिछले कार्यकाल में की गई जनता की सेवा के नाम पर लोगों से वोट मांगे। उन्होंने कहा कि उनका क्षेत्र यात्री बाहुल्य है और यही उनके क्षेत्र की आजीविका भी लिहाजा वे किसी भी कीमत पर कॉरिडोर नहीं बनने देंगे।

जनसभा में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर और वरिष्ठ कांग्रेस नेता वरुण बालियान ने कहा कि उत्तराखंड की धामी सरकार और स्थानीय विधायक हरिद्वार कॉरिडोर मुद्दे पर हरिद्वार के व्यापारियों और अन्य वर्गों को गुमराह कर रहे है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में दिन दहाड़े डकैती और चैन स्नेचिंग की घटनाओं से स्पष्ट है कि हरिद्वार में न तो महिलाएं सुरक्षित हैं और न व्यापारी। कानून व्यवस्था तो पटरी से उतर चुकी है, अपराधियों में पुलिस का खौफ समाप्त हो चुका है।

महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने कहा कि हरिद्वार में कॉरिडोर योजना से हरिद्वार का व्यापार चौपट हो जाएगा और व्यापारी सड़कों पर आ जायेंगे। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार बिना व्यापारियों और प्रभावित वर्गों की सहमति के बिना कॉरिडोर योजना लाती है तो हर कांग्रेसी सड़कों पर अपना लहु बहाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में हर गली में स्मैक, सूखा नशा हरिद्वार के युवाओं को बर्बाद कर रहा है।

ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा और नीरव शाहू ने कहा कि इस बार जनता के आशीर्वाद और आप सभी के सहयोग से एक बार फिर हरिद्वार नगर निगम पर को कांग्रेस की महापौर श्रीमती अमरेश देवी आसीन होंगी। उन्होंने कहा कि जनता चाहे वह महिलाएं हों, या पुरुष, युवा हो या फिर मजदूर, किसान हो या फिर सीमा पर खड़ा जवान, सभी भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से तंग आ चुकी है और कांग्रेस की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है। जनसभा में सभी ने एक स्वर में पार्षद पर पर राजीव भार्गव और महापौर पर श्रीमती अमरेश देवी को अपना अमूल्य वोट देने का वायदा किया। सभा का संचालन रवि बाबू शर्मा ने किया। जनसभा में चोखेलाल, राजीव त्यागी, कमल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, नीरव साहू, वीरेंद्र पंवार, अमन शर्मा, गौरव भाटिया, अरविंद खनेजा, अनीता शर्मा, नीशू अग्रवाल मौजूद रहे।

Share
error: Content is protected !!