
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। ज्वालापुर के पांडे वाला मैदान में श्री पंचायती धड़ा फिराहेडियान के तत्वाधान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले तीन दिवसीय गुघाल मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्राचीन सिद्ध पीठ गोगा म्हाडी स्थान पर भरने वाला तीन दिवसीय ज्वालापुर का प्रसिद्ध गुघाल मेला 14 सितंबर से 16 सितंबर तक आयोजित किया जायेगा। उक्त जानकारी आज श्री पंचायती धड़ा फिराहेडियान के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ मंत्री सचिन कौशिक एवं मेला कमेटी के संयोजक महेश तुम्बडिया ने संयुक्त रूप से दी।
अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ एवं मेला संयोजक महेश तुम्बडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजामाम किए गए हैं। मेले में चौबीसो घंटे बिजली पानी एवं साफ सफाई की व्यवस्था के बेहतर प्रबंध किए गए हैं, जगह-जगह मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मेले में आने वाले लोगों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। वही मंत्री सचिन कौशिक ने बताया कि मेले में इस बार नये इलेक्ट्रिक झूले मेले के आकर्षण का केंद्र होंगे। इसके साथ ही मेले में महिलाओं एवं बच्चों के लिए गृह उपयोगी सामान की दुकानों चाट पकौड़ी जलेबी आइसक्रीम एवं फलों की दुकान व्यवस्थित रूप से लगाई गई है। पूरे मेला क्षेत्र को रंगीन विद्युत झालरों से सजाया गया है। वही मेला संयोजक महेश तुम्बडिया ने बताया कि गुघाल मेला प्रारंभ होने से पूर्व एक दिन पहले गोगा म्हाडी पर रखी जाने वाली पवित्र छड़ी को जोगियो के द्वारा नगर भ्रमण कराया जाएगा। नगर भ्रमण के बाद 14 सितंबर सुबह को पवित्र छड़ी को प्राचीन गोगा म्हाडी सिद्ध स्थान मेला स्थल लाया जाएगा, जहां कमेटी के लोगों द्वारा पूजा अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया जाएगा।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।