
मनोज सैनी
हरिद्वार। बहादराबाद स्थित प्रतिष्ठित प्राईवेट स्कूल के बस चालक द्वारा डरा धमकाकर स्कूल की नाबालिग बच्ची, जिसकी उम्र महज 6 वर्ष है, से गंदी हरकतें करने वाले बस चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 अप्रैल को वादिया द्वारा थाना बहादराबाद हरिद्वार पर आकर तहरीर दी गयी कि उनकी नाबालिक बेटी उम्र- 06 वर्ष कक्षा- 02 मे बहादराबाद स्थित प्रतिष्ठित प्राईवेट स्कूल मे पढती है, कुछ दिन पहले से बच्ची द्वारा स्कूल जाने से मना करने और अपने प्राईवेट पार्ट मे दर्द होना बताया गया। बच्ची के माता द्वारा दर्द होने व स्कूल ना जाने का कारण पुछने पर बच्ची द्वारा बताया गया कि जिस बस से स्कुल जाती हूं उस बस का ड्राईवर (मोन्टी) स्कूल बस मे सभी बच्चो को उतारने के बाद प्राईवेट पार्ट को छेडता है, और चाकू लगाकर डराकर बताता है, कि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा।
वादी द्वारा तहरीर मे यह भी बताया गया उक्त घटना के सम्बन्ध मे स्कूल प्रशासन/प्रधानाचार्य को बताया तो स्कूल प्रशासन द्वारा मुझे व मेरी बेटी को स्कूल से डराधमकाकर स्कूल से निकाल दिया गया।
वादिया की तहरीर पर तत्काल थाना बहादराबाद हरिद्वार पर मु0अ0सं0- 170/2025 धारा- 64(2)(एम), 64(2)(एफ),65(2), 351(2) बीएनएस व 19/21 पोक्सो अधि0 मे पंजीकृत किया गया । पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त मिन्टु पुत्र धर्मवीर उम्र 30 वर्ष निवासी ब्रहमपुरी रावली महमूद थाना सिडकुल जिला हरिद्वार को लोहे के पुल बहादराबाद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम विवेचना जारी है l
More Stories
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एक ही नामांकन से महेंद्र भट्ट की दोबारा ताजपोशी तय।