
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादी हमले में शहीद हुए लोगो की आत्मा की शांति के लिए आज हर की पौड़ी पर श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने दीपदान कर मां गंगा से आत्मा शांति की प्रार्थना की। इस मौके पर.गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम एवं महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए केंद्र सरकार से जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर उन पर ठोस कार्रवाई किए जाने की मांग की।
श्रद्धांजलि देने वालों में उपाध्यक्ष मनोज झा स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि उज्ज्वल पंडित वीरेंद्र कौशिक अवधेश कौशिक पुनीत त्रिपाठी शैलेश मोहन योगेश अल्हड पराग मिश्रा शिवम अल्हड़ पंकज अधिकारी सचिन ठेकेदार शशांक सिखौला अनमोल मल के हिमांशु ख्याली के राजीव झा अनुपम जगत चिराग मिश्रा अंकित शर्मा शुभम झा आदि तीर्थ पुरोहित उपस्थित रहे।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।