
मनोज सैनी
हरिद्वार। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के क्रम में नगर निगम हरिद्वार ने एक और सराहनीय कदम उठाया है। वर्षों से शहरवासियों के लिए परेशानी का कारण बना आर्य नगर का “काशी नागरी प्रचारिणी सभा कूड़ा प्वाइंट” अब बीते कल की बात हो गया है। नगर निगम ने इसे आकर्षक सेल्फी प्वाइंट में बदल दिया है।
इस अवसर पर माननीय महापौर श्रीमती किरण जैसल, वार्ड पार्षद सपना शर्मा, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम के कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय वार्डवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान महापौर एवं पार्षद ने नागरिकों को स्वच्छता का संदेश देते हुए अपील की कि सभी लोग अपने स्रोत से निकलने वाले कूड़े का स्रोत-स्तरीय वर्गीकरण करें तथा कूड़े का निस्तारण केवल नगर निगम की अधिकृत गाड़ियों को ही दें।
नगर आयुक्त, आईएएस श्री नंदन कुमार ने इस अवसर पर बताया कि शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं नगर की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए नगर निगम हरिद्वार द्वारा Garbage Vulnerable Points (GVPs) को व्यवस्थित तरीके से चिन्हित कर स्वच्छ पॉइंट में बदलने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने सभी मुख्य सफाई निरीक्षकों को अपने-अपने वार्डों में ऐसे बिंदुओं की पहचान कर उन्हें सौंदर्यीकरण एवं वैज्ञानिक प्रबंधन के माध्यम से स्वच्छता अनुकूल स्थल में परिवर्तित करने के निर्देश दिए हैं।
आर्य नगर के इस प्वाइंट को बदलकर बनाया गया नया सेल्फी पॉइंट अब स्थानीय नागरिकों और युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। जहाँ पहले दुर्गंध और गंदगी का अंबार दिखाई देता था, वहीं अब आकर्षक पेंटिंग्स, पौधारोपण और स्वच्छता संदेशों से सजा एक नया चेहरा सामने आया है।
स्थानीय लोगों ने इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिवर्तन केवल सौंदर्यीकरण ही नहीं बल्कि जनजागरूकता का प्रतीक भी है। नागरिकों ने नगर निगम के प्रयासों की सराहना करते हुए आशा जताई कि इसी तरह अन्य गंदगी प्रभावित बिंदुओं को भी स्वच्छ स्थलों में परिवर्तित किया जाएगा।
More Stories
अन्तरष्ट्रीय बालिका दिवस पर 5 बेटियों को बनाया एक दिन के लिए प्रशासनिक अधिकारी, सुनी फरियादियों की फरियाद।
जमीनी विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने विपक्षी को फंसाने के लिए खुद रची अपनी ही हत्या की साजिश, गिरफ्तार।
बीएचईएल में बीएमडी एवं पीएफटी जांच शिविर का आयोजन।