
राजेंद्र शिवाली
कोटद्वार (पौड़ी)। जनपद पौड़ी के श्रीनगर गढ़वाल थाने में तैनात एक दरोगा पर दुष्कर्म पीड़ित युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। युवती की तहरीर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने क्षेत्राधिकारी सदर अनुज कुमार को जांच कर एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में युवती ने बताया कि उसके एक दोस्त ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में शादी से मुकर गया। युवती ने अगस्त 2023 में महिला थाना श्रीनगर में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी जांच एक महिला दरोगा द्वारा की जा रही है। युवती के अनुसार कुछ दिन बाद कोतवाली श्रीनगर में तैनात एक दरोगा ने उसे फोन कर बताया कि इस मामले की जांच अब वह कर रहा है। दरोगा ने उसे बयान दर्ज कराने के लिए तीन-चार दिन लगातार थाने में बुलाकर वहां मामले में आपसी समझौता करने के लिए कहता रहा। पीड़िता के अनुसार दरोगा जब भी कमरे में बयान के लिए बुलाता था, वहां कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं रहती थी। तहरीर में युवती ने बताया कि एक दिन दरोगा ने कहा कि वह उसे पसंद करता है और उसके साथ शादी करेगा। दरोगा के साथ उसकी लगातार बात होती रही जिसमें वह अश्लील बातें भी करता था। पीड़िता का आरोप है कि दरोगा एक दिन उसे एक होटल में ले गया जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।
राजेन्द्र शिवाली पत्रकार
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।