
मनोज सैनी
हरिद्वार। कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन की गिरफ्तारी के बाद गुर्जर समाज में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। इस मुद्दे को लेकर समाज के लोगों ने अपना रोष प्रकट करते हुए बड़ा कदम उठाने की घोषणा की है।
गुर्जर महासभा ने 29 जनवरी को लक्सर के किसान इंटर कॉलेज में महापंचायत बुलाने का ऐलान किया है। महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि यह महापंचायत समाज के हितों और चैम्पियन की गिरफ्तारी के पीछे की वजहों पर चर्चा के लिए बुलाई गई है।
महासभा के नेताओं ने स्पष्ट किया है कि समाज के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। इस महापंचायत में बड़ी संख्या में समाज के लोगों के जुटने की उम्मीद है। गुर्जर समाज के नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनके प्रतिनिधियों के साथ अन्याय हुआ तो समाज चुप नहीं बैठेगा। मामले को लेकर पूरे क्षेत्र में माहौल गरमाया हुआ है।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।