Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

चारधाम यात्रा को लेकर हरिद्वार प्रशासन ने कसी कमर। डीएम ने दिए सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश।

मनोज सैनी

हरिद्वार। चारधाम यात्रा सीजन को सरल, सुगम व व्यवस्थित तरीके से संचालन हेतु सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जिला कार्यालय सभागार में चार धाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए दिये।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि चारधा यात्रा को सरल, सुगम, सुरक्षित तथा व्यवस्थित तरीके से संचालित किया जाये, ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। ऋषिकुल मैदान में पंजीकरण केन्द्र खोला जाये तथा पंजीकरण हेतु 25-25 कार्मिकों की तैनाती की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि आवश्यकता पड़ने पर 03 शिफ्टों में पंजीकरण हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित की जायें कि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल शिफ्ट लगाई जा सकें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ऋषिकुल मैदान में संचालित होने वाले पंजीकरण केंद्र की सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए साथ ही पेयजल, विद्युत, साफ-सफाई और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था चाक चौबंद हो। उन्होंने सभी क्षेत्रों की व्यवस्थाओं हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करने तथा ऋषिकुल मैदान, नारसन ,चमगादड़ टापू ओर बैरागी कैंप में साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को यात्रा की तैयारियों में ढील न बरतने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा तथा आपदा कन्ट्रोल रूम हेतु सेन्ट्रालाईज्ड कन्ट्रोल रूम स्थापित करने तथा सभी पार्किग स्थलों, ऋषिकुल मैदान सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर चारधाम यात्रा कन्ट्रोल रूम तथा आपदा कन्ट्रोल रूम का नम्बर चस्पा करने एवं सार्वजनिक करने के निर्देश दिये। उन्होंने सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम हेतु आपदा प्रबंधन की अधिकारी मीरा रावत को नोडल अधिकारी नामित किया।
उन्होंने यात्रा सीजन के दौरान फूड सेफ्टी टीम द्वारा समय-समय पर विशेष रूप से औचक छापेमारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न होटलों, ढाबो, रेस्टोरेन्ट आदि में रेट लिस्ट चस्पा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रमुख धर्मशालाओं में रूकने की क्षमता, व्यवस्था की जानकारी के साथ ही धर्मशालाओं के दूरभाष नम्बर भी पार्किंग स्थलों, ऋषिकुल मैदान में चस्पा कराने के निर्देश दिये।
एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने यात्रा के दौरान संचालित होने वाले चेक पॉइंट और होल्डिंग प्वाइंट के साथ ही यात्रा रूट की भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी होल्डिंग प्वाइंट और ऋषिकुल मैदान में सीसीटीवी कैमरा भी लगवाए जाए। उन्होंने कहा कि यात्रियों द्वार ऑनलाइन बुकिंग में होने वाली ठगी को रोकने के लिए ठगी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज किया जायेगा। बैठक का संचालन जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नोटियाल ने किया।
इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार, एसपी जितेंद्र मेहरा, पंकज गैरोला, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, सीएमओ आरके सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, एसडीएम अजयवीर सिंह, डीएसओ तेजबल सिंह, एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव, ईई यूपीसीएल दीपक सैनी, ईजीएम रोडवेज विशाल चंद्रा, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Share
error: Content is protected !!