अवनीश प्रेमी
ऋषिकेश के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल पर जिस तरह से दवाब बना कर उनसे कैबिनेट मंत्रालय से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया उससे विधायक के गृह क्षेत्र डोईवाला में भारी नाराजगी हैं। डोईवाला के व्यापारियों ने अपना रोष जाहिर करते हुए बाजार को सुबह से बंद रखा हैं।


डोईवाला व्यापार संघ के अध्यक्ष रमेश वासन ने कहा कि उत्तराखंड में जिस तरह का माहौल बनकर कुछ चंद लोग पहाड़ मैदान की राजनीति कर रहे है वो प्रदेश के हित में नहीं हैं।

More Stories
अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण: कांग्रेस ने नार्को टेस्ट के साथ की सीटिंग जज की अध्यक्षता में निष्पक्ष जांच की मांग।
अंकिता भंडारी हत्याकांड: प्रभावशाली अभियुक्तों के कारण न्याय में बाधा, पारदर्शी व निष्पक्ष हो न्याय।
देश के महापुरुषों गांधी, नेहरू, अंबेडकर आदि पर तथ्यहीन आरोप लगाने वाली सांप्रदायिकता ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देगा “युवाग्नि” संगठन।