
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। ज्वालापुर के सुप्रसिद्ध गुघाल मन्दिर के भव्य नवनिर्मित सीताराम द्वार का उदघाटन आज बुधवार को समाज सेवी स्व0 श्री देवेंद्र जैन जी की स्मृति मे उनकी पत्नि श्रीमती सुमन जैन के कर कमलो द्वारा किया गया।
इस भव्य द्वार को जैन परिवार के सुपुत्र श्री मोहित जैन दुबई वाले व श्री रोहित जैन कनाडा वालो द्वारा बनवाकर धडा पंचायत फिराहेड़ियान को समर्पित किया।
कार्यक्रम में जैन परिवार के पारिवारिक सदस्य संजय मित्तल, जया मित्तल, अनमोल मित्तल, वैदेही मित्तल, वेद प्रकाश सोलंकी, अर्चना सोलंकी, अंशिका सोलंकी, अनुष्का मित्तल, रेखा शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। वहीं इस मौके पर पंचायत धडा फिराहेड़ियान के अध्यक्ष उमा शंकर वशिष्ठ. मन्त्री सचिन कोशिक, कोषाध्यक्ष अनिल कौशिक. रमाकांत मौलातिये, अवधेश भक्त, विपुल मिश्रॉटे, सुधीश श्रोत्रिय, अरुण श्रोत्रिय, उमेश लुतिये,, दिनेश प्रधान, मधु कांत श्रोत्रिय. निर्मल गोस्वामी, गोपाल सरदार, विजय प्रधान, पार्षद आशुतोष चक्रपाणी. पार्षद आदेश सैनी, पार्षद आकर्षिका शर्मा, मेला संयोजक महेश तुमबड़िया, किरण प्रकाश वर्मा, आनंद सिंह नेगी, दीपक बागडोलिए, चिराग वशिष्ठ, सुनील मिश्रा, अंकुर पालीवाल, ध्रुव निगारे, संजय खजान, धीरज बदन के आदि उपस्थित रहे। पूजा अर्चना का कार्य पंडित वासुदेव मिश्रा के द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर पंचायती धडा फिराहेड़ियान की ओर से जैन परिवार को आशीर्वाद स्वरुप अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
More Stories
कुंभ मेला-2027: मुख्य सचिव ने कुंभ मेला क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।
कांग्रेस ने मोदी सरकार द्वारा आपदा मद में 1200 करोड़ की धनराशि को बताया नाकाफी। कहा उत्तराखंड आपदा के प्रति संवेदनशील नहीं है मोदी।
कांग्रेस पार्षदों के जनहित के प्रस्तावों पर लोनिवि द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता। ज्ञापन सौंप दी चेतावनी।