Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

शांतरशाह प्रकरण: विश्वास पात्र पर ही मृतका की मां ने लगाया ठगी का आरोप, मुकदमा दर्ज, जांच शुरू।

मनोज सैनी

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के शांतरशाह गांव का बहुचर्चित गैंगरेप और हत्याकांड मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया हैं।
इस बार गैंगरेप, मृतका की मां ने जिन करीबियों पर विश्वास जताया था उन पर ही कातिलों को सजा दिलाने के नाम पर अनुदान राशि के लाखों रुपए धोखाधड़ी से ठगने का आरोप लगाया हैं। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। आरोपी भीम आर्मी का नेता बताया जा रहा है।
बता दें कि बहादराबाद थाना क्षेत्र के शांतरशाह गांव में करीब 8 माह पूर्व एक किशोरी के साथ गैंगरेप कर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। मृतका का की मां की शिकायत पर थाना बहादराबाद पर मु0अ0स0 293/24 अंतर्गत धारा 302/ 376a/ 376d/ 363/ 366/ 506/ 120b I.P.C. व 5G/6 पोक्सो ऐक्ट बनाम अमित सैनी आदि पंजीकृत कर पुलिस टीम द्वारा नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या मामले में नाबालिग के प्रेमी सहित 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इस हत्याकांड की चिंगारी से प्रदेशभर में उबाल आ गया था। और साथ ही प्रदेश सरकार की किरकिरी हुई थी। जिसमे प्रदेश सरकार की ओर से पीड़िता की मां को अनुदान राशि दी गई थी।

वहीं अब इसी प्रकरण से जुड़ी मुख्य शिकायकर्ता पीड़िता की मां विमलेश ने पुलिस को लिखित में शिकायत की हैं। शांतरशाह निवासी पीड़िता की मां विमलेश ने पुलिस को लिखित में शिकायत करते हुए बताया कि करीब 8 माह पूर्व उसकी पुत्री की हत्या कर दी गई थी। जिसमे सरकार की तरफ से 8 लाख 11 हजार रुपए की अनुदान राशि दी गई थीं।
आरोप हैं कि अनुदान राशि मिलने के बाद कुछ लोगों ने उस पैसे पर नियत रखी हुई थी। जिसमे नीरज निवासी बहादरपुर सैनी ने पीड़िता को विश्वास में लेकर बहला फुसलाकर दो किश्तों में तीन लाख 20 हजार रुपए ठग लिए। और कहा कि मै तुम्हारी बेटी के कातिलों को सजा कराऊंगा।
आरोप हैं कि जब पीड़िता ने उससे वापस पैसे मांगे तो वह उसे डरा धमका रहा है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर नीरज निवासी बहादरपुर सैनी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!