
मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा शुक्रवार को विधानसभा में दिए गए विवादित बयान पर सदन से लेकर सड़क तक संग्राम छिड़ा हुआ है। शनिवार अवकाश के दिन भी चली उत्तराखंड विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के दिए गए विवादित बयान और पहाड़-मैदान पर हंगामा शुरू हो गया। कार्यवाही के दौरान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने संसदीय कार्य मंत्री से माफ़ी मांगने को कहा वहीं बदरीनाथ से कांग्रेस विधायक लखपत बुटोला ने भी मंत्री के बयान को लेकर पहाड़ के अधिकारों का मुद्दा उठाया।
लखपत बुटोला ने कहा कि क्या हम पहाड़ के विधायक गाली खाने के लिए इस सदन में आए हैं। उन्होंने सभी विधायकों से कहा कि वह अपने क्षेत्र में जाकर देखें तो उन्हें लोगों का आक्रोश पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता कह रही है कि तुम विधानसभा सदन में गाली खाने के लिए जा रहे हो। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी बेहद नाराज हुई। उन्हें इतना गुस्सा आया कि वह कुर्सी से भी खड़ी हो गई। उन्होंने बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला को कहा कि इस सदन को राजनीति का अड्डा ना बनाएं। अब इस मामले को शांत करें।इसके बाद भी बुटोला ने कहा कि यदि इस सदन में पहाड़ के लोगों को गाली दी जाएगी तो उन्हें ऐसे सदन में नहीं रहना है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि अगर आप ऐसा चाहते हैं तो सदन से बाहर जा सकते हैं। इस पर वो कागज फाड़कर सदन से बाहर जाने लगे और अपने दल से अलग बैठ गए।
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अमर्यादित टिप्पणी पर पूरे प्रदेश में कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया वहीं हरिद्वार में पहाड़ी महासभा द्वारा कोतवाली हरिद्वार में मंत्री के खिलाफ तहरीर भी दी गई।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।