Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

हरिद्वार में पत्रकारों का महाकुंभ, 22 राज्यों से एनयूजे, (आई) के प्रतिनिधि होंगे शामिल।

मीडिया की वैश्विक चुनौतियों पर होगा गहन मंथन

विकास झा

हरिद्वार। हरिद्वार की पावन भूमि पर पत्रकारों का महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है। एनयूजे आई उत्तराखंड इकाई हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित इस महाकुंभ में एनयूजे, से जुड़े 22 राज्यों के पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल शामिल होंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम में पत्रकार की दशा और दिशा पर गहन मंथन किया जाएगा।

गौरतलब है कि भारत में पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) का हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में दो दिवसीय से राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए पत्रकारों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पाण्डे पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राष्ट्रीय अधिवेशन में देश ही नहीं अपितु मीडिया की वैश्विक चुनौतियों पर भी चर्चा होगी। संगठन के हरिद्वार जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी ने बताया देश के अलग अलग प्रांतों से आ रहे करीब 200 पत्रकार प्रतिनिधियों के ठहरने खाने व हरिद्वार भ्रमण को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया हरिद्वार इकाई को दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की जिम्मेदारी मिलना हमारे लिए गौरव की बात है। अधिवेशन को सफल और यादगार बनाने के लिए संगठन के सभी सदस्यों की ज़िम्मेदारी तय की गई है।

Share
error: Content is protected !!