Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

5 बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या।

मनोज सैनी

हरिद्वार। कांवड़ यात्रा के बीच हरिद्वार पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए विवाह के बाद बने अवैध संबंधों के कारण हुई ई- रिक्शा चालक की हत्या में उसकी पत्नी रीना पत्नी प्रदीप कुमार निवासी ग्राम अंबु वाला थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र 36 वर्ष व उसका कथित प्रेमी सलेक पुत्र ईलम चंद निवासी ग्राम अंबु वाला थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार थाना पथरी क्षेत्र में आम के बाग़ में एक शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पड़ताल की तो मृतक की पहचान इ-रिक्शा चालक प्रदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी अंबुवाला थाना पथरी उम्र 48 वर्ष के रुप में हुई। थाना पथरी पर मृतक प्रदीप कुमार के भतीजे मांगेराम की तहरीर के आधार पर मृतक की गला घोटकर हत्या किए जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 416/25 धारा 103(1) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

विवेचना के दौरान सीडीआर अवलोकन एवं गुप्तचरों से पुलिस को मिली जानकारी कि मृतक की पत्नी जिसने पहले पति की बिमारी के कारण मौत होने पर 10 साल पहले मृतक से विवाह किया था, का गांव के ही सलेक नामक आदमी से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जांच में ये भी सामने आया कि घटना के दिन से ही सलेक का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ है और वह गांव से फरार चल रहा है।

इस महत्वपूर्ण इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने मृतक की पत्नी रीना उम्र 36 वर्ष से गहनता से पूछताछ की तो उसने अवैध प्रेम प्रसंग एवं षड़यंत्र रच सलेक के हाथों प्रदीप की हत्या कराना स्वीकार किया। पूरी सच्चाई सामने आने पर हत्यारोपी प्रेमी सलेक को लक्सर स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया।
सलेख की निशादेही पर पुलिस टीम ने गला घोंटकर हत्या करने में प्रयुक्त साफा (गमछा) बरामद किया। आरोपी पत्नी रीना की पहले शादी से 3 लड़किया है, तथा प्रदीप से 2 बच्चे हैं जिनका भविष्य अधर में नजर आ रहा है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!