मनोज सैनी
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में दोस्त ने ही नींद की आगोश में सोए दोस्त ललित की हत्या कर दी। जांच में पुलिस को जानकारी लगी कि पत्नी से अवैध संबंध के शक के चलते ललित की हत्या की गयी थी। पुलिस ने मकान मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा और कपड़े बरामद कर लिए है।
एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 30 अगस्त को सुखबीर सिंह निवासी रावली महदूद द्वारा दी गई सूचना पर कोतवाली सिड़कुल पुलिस शिकायतकर्ता के घर पर पहुंची तो शिकायतकर्ता मकान मालिक ने बताया कि मकान में निवासरत एक किराएदार धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी के साथ में नाजायज संबंध का शक होने पर रात में सोये हुए अपने साथी ललित का सिर में हथौड़े से वार कर और फिर दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी है।
मकान मालिक सुखबीर सिंह के प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली सिड़कुल पर मुकदमा अपराध संख्या 438/25 धारा 103(1)BNS बनाम धर्मेंद्र पंजीकृत किया गया तथा मकान मालिक सुखबीर के समक्ष ही आरोपी धर्मेन्द्र पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम नौगांव थाना स्योहारा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता रावली महदूद कोतवाली सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र 42 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

More Stories
23 अप्रैल को खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट।
कश्यप समाज को जल्द मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी: मौर्य।
पत्नी के हत्यारोपी पति को उम्रकैद की सजा।