Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

जूना अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी।

गोपाल रावत।
हरिद्वार। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत मोहन भारती को जान से मारने की धमकी मिली है यह धमकी उनके व्हाट्सएप नंबर पर दक्षिण कोरिया के मोबाइल नंबर 821098 192383 से मिली है जिसमें लिखा है तुम और तुम्हारे संत यती नरसिंहानंद गिरी बहुत बोल रहे हो रामपुर उत्तर प्रदेश में तुम्हारा मंदिर जंगल में है तू ज्यादा दिन का मेहमान नहीं है। श्री महंत मोहन भारती ने इस पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत पुलिस को कर दी है जिस पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। संत समाज में इस धमकी की तीव्र प्रतिक्रिया हुई है संतों ने केंद्र व प्रदेश सरकार से श्री महंत मोहन भारती की सुरक्षा की मांग की है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!