
गोपाल रावत।
हरिद्वार। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत मोहन भारती को जान से मारने की धमकी मिली है यह धमकी उनके व्हाट्सएप नंबर पर दक्षिण कोरिया के मोबाइल नंबर 821098 192383 से मिली है जिसमें लिखा है तुम और तुम्हारे संत यती नरसिंहानंद गिरी बहुत बोल रहे हो रामपुर उत्तर प्रदेश में तुम्हारा मंदिर जंगल में है तू ज्यादा दिन का मेहमान नहीं है। श्री महंत मोहन भारती ने इस पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत पुलिस को कर दी है जिस पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। संत समाज में इस धमकी की तीव्र प्रतिक्रिया हुई है संतों ने केंद्र व प्रदेश सरकार से श्री महंत मोहन भारती की सुरक्षा की मांग की है।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।
पूरे पोलिंग केंद्र को बनाया गया बंधक, फर्जी पोलिंग के आरोप। महिलाएं-ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में पोलिंग बूथ में अभी धरने पर।