![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2024/08/Compress_20240811_170907_7742-1024x548.jpg)
मनोज सैनी
हरिद्वार। पहाड़ी महासभा की नवनिर्वाचित कार्यकारणी का शपथ ग्रहण 25 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। आज महासभा के कार्यालय में नवनिर्वाचित अध्य्क्ष तरुण व्यास ने कार्यकारिणी का विस्तार करते शपथ ग्रहण पर चर्चा की। श्री व्यास ने कोषाध्यक्ष तरुण जोशी, कार्यकारी सदस्य- लता जोशी, निशा नौडीयाल, शुभम मंडोला, रवि बाबू शर्मा, दीपक पांडे, मनोज रावत, अतुल गोसाई, रमेश चंद्र पंत के नामो की घोषणा की। श्री व्यास ने बताया कि नव निर्वाचित कार्यकारणी को पहाड़ी महासभा की मजबूती के लिए कार्य किया जाएगा। बैठक में शपथ ग्रहण पर विस्तृत चर्चा की गई। महासभा के महासचिव जसवन्त सिंह बिष्ट ने भी नवनिर्वाचित कार्यकारणी को बधाई दी।
More Stories
कांग्रेसी नेताओं ने दी पुलिस को चेतावनी। कहा भाजपा नेताओं के दबाव में पार्टी के निर्दोष कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज किया तो बड़े आंदोलन को बाध्य होगी कांग्रेस।
हिस्ट्री शीटर (जिला बदर) के समर्थन में उतरे भाजपाई, नाजायज दबाव बनाने हेतु पार्षद अपने समर्थकों के साथ कनखल थाने में जुटे।
ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही, जनपद में अधिकारियों से एक साथ कराई छापेमारी।