Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

मंगलौर की जनता ने नफरत की जगह चुनी मुहब्बत की दुकान। काजी ने दी भड़ाना को पटकनी।

मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार की मंगलौर सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन की जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है की देश में मुहब्बत की दुकान चल पड़ी है और नफरत की दुकानें बंद होती जा रही है। बता दें कि मंगलौर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने बेहद ही रोमांचकारी मुकाबले में भाजपा के पैराशूट प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को हरा दिया है।
मंगलौर दसवा राउंड अंतिम के बाद-

काजी निजामुद्दीन कांग्रेस को कुल वोट -32710

मोंटी बीएसपी को कुल वोट -19552

करतार सिंह भड़ाना बीजेपी को कुल वोट -31261

कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी करतार सिंह भड़ाना से 449 वोट से जीते

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!