
मनोज सैनी
हरिद्वार। रिकवरी एजेन्ट बन वाहन सवारों को तंग कर रहे दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और धारा 170 बीएनएसएस के तहत की गई चालानी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आम लोगो द्वारा चौकी शान्तरशाह पर सूचना दी गयी कि 02 व्यक्ति, जो बढेडी राजपुतान हाईवे पर गाडियों को रोककर गाडी वालों को परेशान कर रहे है और स्वंय को बैंक के रिकवरी ऐजेन्ट बता रहे है।
सूचना पर चौकी शांतरशाह की पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा दो 02 व्यक्ति शौकिन पुत्र नजीर निवासी मौहल्ला चौहानन कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार, नवनीत पुत्र मोहन लाल निवासी पंजाब सिंध क्षेत्र थाना कनखल हरिद्वार अवैध रूप से जबरन गाडियां रोक रहे थे, उनसे गाडियां रूकवाने का कारण पूछा तो कोई भी वैध कारण न बता सके एवं मौके पर मौजूदा अधिकारी/कर्मचारियों व आम जन के साथ जोर-जोर से चिल्लाते हुये लडने झगडने लगे व आमदा फौजदारी होने लगे।
काफी समझाने का प्रयास करने पर भी दोनों के न मानने तथा और अधिक उत्तेजित होने पर भविष्य़ में किसी अप्रिय घटना के घटित होने से रोकने के लिये दोनों को धारा 170 बीएनएसएस हिरासत में लिया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।