
मनोज सैनी
हरिद्वार। नशे में धुत तेज रफ़्तार कार से करतब दिखा रहे युवकों को हरिद्वार पुलिस ने सिखाते हुए कार सवार सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर हवालात की सैर करवाई है।
बता दें कि कल 13 मई को कुछ युवकों द्वारा शराब के नशे में कार चलाकर हुड़दंग मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा था। जिस पर हरिद्वार पुलिस द्वारा तत्काल वीडियो का संज्ञान लेते हुए प्रभावी चैकिंग अभियान चलाकर उक्त आई 10 कार को रोका गया जिसमे सवार चारों युवक नशे में थे जिनका मेडिकल कराकर कार चालक कुशाग्र गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता निवासी फ्लेट न0 101 MIG थाना क्लेमन्टाउन देहरादून को धारा 185 एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत DRINK AND DRIVE में गिरफ्तार कर, कार में सवार तीन अन्य लड़कों आर्यन गुप्ता पुत्र श्री दीपक गुप्ता निवासी जनकनगर थाना जनकनगर जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र0 18 वर्ष, हर्ष गुप्ता उर्फ मोन्टी पुत्र अनिल गुप्ता निवासी जनकनगर थाना जनकनगर जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र- 24 वर्ष, गौरव गुप्ता पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी म0न0 141 मौ0 बानसौ गैट बाल्मिकी चौक थाना सीटी करनाल हरियाणा उम्र0 18 वर्ष को पुलिस अधिनियम में गिरफ्तार किया गया तथा i10 कार को सीज किया गया।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।
पूरे पोलिंग केंद्र को बनाया गया बंधक, फर्जी पोलिंग के आरोप। महिलाएं-ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में पोलिंग बूथ में अभी धरने पर।