मनोज सैनी
बहादराबाद। सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर बढ़ाने के लिए मोटर साइकिल को मॉडिफाइड कर खतरनाक स्टंटबाजी कर स्टंट को अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड करने वाले युवक को हरिद्वार पुलिस से सबक सिखाते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और भविष्य में इस प्रकार की गलती न दोहराने की हिदायत दी है। साथ ही स्टंट बाजी की सभी वीडियो भी डिलीट करवा दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना बहादराबाद पुलिस को स्थानीय नागरिकों से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बढ़ेरी राजपूतान निवासी एक युवक द्वारा मोटरसाइकिल को खतरनाक रूप से मॉडिफाई कर स्टंटबाजी की जा रही है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित की जा रही है।
उक्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दौराने चेकिंग शाहरुख पुत्र फुरकान निवासी ग्राम बढ़ेरी राजपूतान, थाना बहादराबाद, जनपद हरिद्वार को एक बिना नंबर प्लेट की हीविली मॉडिफाईड मोटरसाइकिल (Splendor, वाहन संख्या UK08BC 7489) के साथ पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल को मौके पर सीज किया गया एवं संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट से स्टंट की वीडियो पोस्ट डिलीट करवाई गई। पूछताछ में शाहरुख द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसी हरकत न करने की माफी माँगी गई है।
हरिद्वार पुलिस आमजन से अपील करती है कि इस प्रकार के खतरनाक स्टंट न करें तथा ऐसा करने वालों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। इस प्रकार की गतिविधियाँ स्वयं के एवं अन्य लोगों के लिए जानलेवा हो सकती हैं।

More Stories
अंकिता भंडारी हत्याकांड: प्रभावशाली अभियुक्तों के कारण न्याय में बाधा, पारदर्शी व निष्पक्ष हो न्याय।
देश के महापुरुषों गांधी, नेहरू, अंबेडकर आदि पर तथ्यहीन आरोप लगाने वाली सांप्रदायिकता ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देगा “युवाग्नि” संगठन।
सरकारी भूमि पर कालोनी निर्माण का लगाया आरोप।